उल्लेखनीय यह है कि गूगल की लिप्यान्तरण प्रणाली, बाक़ी दूसरे गूगल उत्पादों की तरह, चतुर व अभिज्ञ है ।
इस कारण ब्लॉगर में देवनागरी में लेख लिखने के लिए:
- जटिल लिप्यान्तरण पर ध्यान देने की आव्शकता नहीं है । केवल अंग्रेजी से सम्मिलित अक्षरों से व्यक्त होने वाले उच्चारण पर ध्यान देना होगा ।
- इसकी दूसरी विशेषता यह है कि यह व्यक्ति विशेष के लिप्यान्तरण प्रवृति के स्वयं अनूकूल होती जाती है ।
No comments:
Post a Comment