Sunday, March 06, 2005

अक्ष्र्माला

आज विकीपीडीया पर भ्‌रम्ण कर्ते हुऐ अक्ष्र्माला के बारे मे पता चला । यह बहूत ही सरल व मुफ़्त साफ़्टवेर है । मैं बहूत समय से एक अच्छे हिन्दी लेख्न साफ़्टवेर की खोज कर रहा था, अब मेरी खोज खतम हुई । मैने तुरन्त इसे डाउन्लोड किया और यह लेख लिखा ।

अब मैं दिल खोल कर कम्प्यूटर पर हिन्दी मे लिख सक्ता हूं ।

आप की जानकारी के लिये विकिपीडिया विकि पर आधारित एक आज़ाद content ज्ञानकोष है । आज़ाद का मतलब न सिर्फ उपयोग की आज़ादी बल्कि बदलने की भी आज़ादी । विकिपीडिया बहुभाषीय है और खुला है । विकिपीडिया लोगों के सहकार से बना है । यह विकिमीडिया फाउन्डेशन द्वारा संचालित है जो एक नॉन प्रॉफिट संस्था है । फरवरी २००४ में इसमें अंग्रेज़ी भाषा में २,१०,००० से ज़्यादा लेख है और अन्य भाषाओं में २,७०,००० से ज़्यादा लेख है ।

No comments:

Post a Comment